मैनपुरी, जुलाई 12 -- मैनपुरी। यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा प्रथम पाली में और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित होगी। प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएं। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। डीआईओएस सतीश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। हाईस्कूल में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 156 और इंटरमीडिएट में 179 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और इंटरमीडिएट की दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर...