रामपुर, अप्रैल 26 -- जिले में शुक्रवार को यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। इस परिणाम में जिले में हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 1.61 प्रतिशत बढ़ गया है। जबकि,इंटर का उत्तीर्ण प्रतिशत 2.04 प्रतिशत घट गया है। जिले में पिछले साल हाईस्कूल परीक्षा में 26282 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इस परीक्षा में 24414 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परिणाम के दौरान 21878 परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। जिस पर जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.61 प्रतिशत रहा था। जबकि,इंटर में 21827 परिक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 20423 ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा परिणाम में 17436 परीक्षार्थी पास हुए थे। तब जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.37 प्रतिशत रहा था। इस बार 2025 के परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में परिणाम 1.61 प्रतिशत बढ़ने के बाद 91.22 प्रतिशत हो गया ...