कन्नौज, अप्रैल 26 -- कन्नौज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में नतीजा घोषित होने का छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार रहा। साढ़े बारह बजे यूपी बोर्ड ने नतीजे घोषित किए तो छात्र व स्कूल प्रबंधन तेजी के साथ नतीजे जानने में जुट गया। छात्रों ने जब अपने नंबर देखे तो वह चहक उठे। हाईस्कूल मेंं जिला स्तर पर पहले स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिर्वा के हरेंद्र राजपूत ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर निखिल सिंह ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर माया देवी इंटर कालेज सरायमीरा की अंशिका कटियार तीसरे ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। जिले में हाईस्कूल में 24414 छात्र पंजीकृत रहे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 22366 ने परीक्षा दी। 20290 ने परीक्षा पास की। 90.72 ने परीक्षा पास की। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के परीक्षाफल की घोषण...