रुद्रपुर, मई 13 -- रुद्रपुर, हिटी। सीबीएसई की ओर से मंगलवार को घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में स्टोन रिज स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने 99.8 प्रतिशत अंक (500/499) प्राप्त अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने स्कूल के साथ ही पूरे रुद्रपुर का नाम रोशन किया है। रुद्र कस्तूरी वाटिका रुद्रपुर के निवासी हैं। उनके पिता पीयूष कुमार सिडकुल स्थित एक फार्मा कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। जबकि माता दीप्ति चौहान गृहणी हैं। उनकी एक छोटी बहन है। रुद्र ने बताया कि उन्होंने हिन्दी, अंग्र्रेजी, एसएसटी और आईटी में 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं। वहीं गणित में 99 और साइंस में 98 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन केवल 3 घंटे की पढ़ाई करते हैं और उनका स...