मुजफ्फर नगर, अप्रैल 25 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की बोर्ड परीक्षा 2024-25 का परिणाम शुक्रवार की दोपहर में जारी हो गया। परीक्षा परिणाम जारी होते हुए परीक्षार्थी अपने अंकों का प्रतिशत जानने में जुट गए, लेकिन शिक्षा विभाग में पूरे जनपद का परीक्षा फल को लेकर मंथन में जुट गया। रिकार्ड के अनुसार दसवीं और बारहवीं का परीक्षा फल गत वर्ष की तुलता में बढ़कर सामने आया, लेकिन अकेले 12वीं कक्षा का परिणाम पर गौर करें तो गत वर्ष की तुलना में मामूली गिरावट आई है। मुजफ्फरनगर के हाईस्कूल में 28179 परीक्षार्थियों में 26119 परीक्षार्थी इस वर्ष पास हुए। इस आंकड़े के हिसाब से जिले का परीक्षाफल 92.69 प्रतिशत रहा है। जबकि वर्ष 2023-24 में जिले में हाईस्कूल का परीक्षा फल 91.43 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इससे थोडी पीछे जाएं तो वर्ष 2022-23 में 91.96 प्र...