कौशाम्बी, मई 13 -- सीबीएसई बोर्ड का मंगलवार को रिजल्ट जारी होते ही मेधावी छात्र खुशी से झूम उठे। केपीएस भीटी की प्रीति प्रजापति ने हाईस्कूल में अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल किया। वहीं एसपी त्रिपाठी इंटर कालेज के सुमित गुप्ता ने विद्यालय में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इनकी कामयाबी से माता-पिता भी गदगद हैं। कालेज प्रशासन ने मेधावी छात्रों को कालेज बुलाकर मुंह मीठा कराया और उनको सम्मानित किया। सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर को रिजल्ट जारी हुआ। हाईस्कूल में केपीएस भीटी की छात्रा प्रजापति ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। इस मौके पर रिद्धि-सिद्धि गु्रप आफ इंस्ट्यिूशन के चेयरमैन ने केपीएस भींटी कालेज में टॉपर प्रीति प्रजापति को लड्डू खिलाकर सम्मानित किया। वहीं...