शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- इस बार जिले का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम एक प्रतिशत 85.69 से बढ़कर 86.93 हो गया। इसमें बालिकाओं ने बाजी मारी है, इनका परीक्षा परिणाम 93.31 प्रतिशत रहा। लडकों द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रतिशत 82.13 रहा। जनपद में छात्रों का टॉपटेन सूची में दबदबा रहा, जबकि छात्राएं पीछे रह गई। टाप टेन में चार लड़कियां रही। शुक्रवार को दोपहर ठीक 12:30 बजे हाईस्कूल रिजल्ट देकर छात्र-छात्राओं का खुशी का ठिकाना न रहा। अच्छे अंकों के साथ परचम लहराने वाले बच्चों ने स्कूल में गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर फोन कर अभिभावकों, परिजनों से खुशियां साझा की। अभिभावकों ने भी बच्चों की सफलता पर उनको खूब सारा प्यार व आशीर्वाद दिया। हाईस्कूल रिजल्ट देखने के लिए बहुत कम ही छात्र छात्राएं स्कूलों में पहुंचे, अधिकांश ने घर पर ही मोबाइल फोन व लैपटॉप पर अपना...