देहरादून, अगस्त 18 -- राज्य के माध्यमिक स्कूलों में डॉ.शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्री देव सुमन राज्य योग्यता छात्रवृत्ति सिर्फ नौवीं और 10वीं के छात्रों को ही मिल रही है। जबकि इसे 11वीं और 12वीं में भी अंक प्रतिशत की बाध्यता के साथ जारी रखने की व्यवस्था है। लेकिन दसवीं के बाद छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए बजट की मांग तक नहीं की जा रही है। इससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट स्तर पर छात्रवृत्ति लेने से वंचित रह जा रहे हैं। इन दोनों ही छात्रवृत्ति के लिए आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों की राज्य स्तरीय परीक्षा होती है। जिसमें डॉ.शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति के लिए 100 और श्री देव सुमन राज्य योग्यता छात्रवृत्ति के लिए प्रदेशभर के 475 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है। डॉ.शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति परीक्षा की मेरिट में आने वाल...