हरिद्वार, अप्रैल 20 -- हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की 200 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। इसमें 90 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। कक्षा 10 का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा। वहीं, इंटरमीडिएट में 109 छात्राएं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 84 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 की जैनब ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय टॉप किया। वहीं, इंटरमीडिएट की कृष्ण ने 87.2 अंक लाकर विद्यालय टॉप किया। प्रधानाचार्य पूनम राणा ने परीक्षा परिणाम के लिए समस्त अध्यापिकाओं और छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...