मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव हाईस्कूल में रविवार अहले सुबह कंप्यूटर रूम का ताला काटते चोर को गार्ड ने पकड़ लिया। गार्ड के शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। उसके बाद डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित युवक जैतपुर थाना क्षेत्र के दुबियाही निवासी रंजय कुमार महतो है। गार्ड ने पुलिस को बताया कि चहारदीवारी फांद कर युवक अंदर घुस गया। आवाज सुनकर जगा तो देखा कि आरोपित ताला काट रहा है। उसके बाद उसे पकड़ लिया। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि आरोपित युवक के परिजनों को सूचना दी गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...