मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम शुक्रवार दोपहर आ गया। हाईस्कूल में जिले की ऋतु गर्ग ने प्रदेश की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह इंटरमीडिएट में मयंक सिंह ने परचम लहराया है। नगर क्षेत्र के अपेक्षा इस बार देहात के बच्चों ने काफी दम दिखाया। इस वर्ष भी परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में पंडित देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर बिलारी की ऋतु गर्ग ने 97 .50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं इसी स्कूल की इरम फात्मा ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रही। वहीं इंटर में जिले के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र मयंक सिंह 95. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले में पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान एमएल एकेडमी डीलारी की छात्रा चाहत 95 प्रतिशत अंक क...