सोनभद्र, अप्रैल 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। हाईस्कूल के 74.72 व इंटर के 86.56 फीसद बच्चों ने सफलता प्राप्त की। हाईस्कूल की परीक्षा में राजा चंदोल इंटर कालेज लिलासी कला के आयुष कुमार व इंटरमीडिएट में आरएसएम इंटर कालेज राबर्ट्सगंज की छात्रा सोनाक्षी सिंह पटेल ने जिला टॉप करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा जनपद के टाप दस बच्चों में हाईस्कूल के 20 बच्चे व इंटर के 15 बच्चे शामिल हैं। टॉपरों में शहर के साथ ही गंवई परिवेश में पले-बढ़े बच्चों का खूब दबदबा रहा। इस बार टाप करने वालों में हाईस्कूल में छात्राएं व इंटरमीडिएट में छात्रों का वर्चस्व रहा। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए दोपहर...