चंदौली, अप्रैल 26 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। हाईस्कूल में तुलसी स्मारक सेवा इंटर कालेज नोनार तुलसी आश्रम के छात्र अमन ने 96.50 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला और प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटर में बाबा किनाराम इंटर कालेज रामगढ़ के छात्र वसीम अहमद ने टाप टेन की सूची में जिले में पहले पायदान रहे। वसीम ने 90.20 फीसदी अंक के साथ परीक्षा पास की। जिले में इंटर और हाईस्कूल में 84.90 और इंटर में 65.70 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि ओवरआल जिले का परीक्षा परिणाम 75.30 फीसदी रहा। इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 60560 परीक्षार्थी थे पंजीकृत थे। इसमें से 56561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और 42657 छात्र-छात्...