कुशीनगर, मई 1 -- पडरौना, निज संवाददाता। जनपद के दो स्कूलों में आईसीएसई बोर्ड की पढाई होती है। इन स्कूलों में हाईस्कूल व इंटर में 496 बच्चे नामांकित थे। इसमें हाईस्कूल में 374 व इंटरमीडिएट में 122 छात्र पंजीकृत रहे। बुधवार की दोपहर बाद आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) का 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें संत पुष्पा सीनियर सेकेंड्री स्कूल ढाढा के अभिनव कुमार गुप्ता ने हाईस्कूल में 98.40 प्रतिशत तथा इंटर में इसी स्कूल की आस्था सिंह ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद टॉप किया है। दूसरे व तीसरे स्थान सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना के होनहार शामिल रहे। होनहारों के टॉपर बनने पर स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने उनको मिठाई खिलाकर बधाई दी। मेधावियों के प्रदर्शन से स्कूल के साथ परिजन गदगद रहे। से...