रुद्रप्रयाग, अप्रैल 19 -- जनपद हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में 5 मेधावियों ने स्थान पाने में कामयाबी पाई है। इनमें तीन बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। हालांकि यह टॉपर विभिन्न विद्यालयों के है। स्कूल प्रशासन के साथ ही अभिभावक और जनपदवासियों ने होनहारों की कामयाबी पर खुशी जताई है। टॉप टेन की सूची में चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की प्रिया ने मैरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 500 में 494 अंक हासिल किए हैं। उनका परीक्षा परिणाम 98.80 फीसदी रहा। वहीं चौथे स्थान पर चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की श्रृष्टि भट्ट ने 492 अंकों के साथ 98.40 फीसदी, चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की प्रियांशी ने 489 अंकों के साथ 97.80 फीसदी रिजल्ट पाने में कामयाबी पाई। जबकि बेटों में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊ...