हाजीपुर, जनवरी 19 -- बेलसर । सं.सू. प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर चोचहां में सोमवार को सती स्थान स्कॉलर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इस विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छः टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एनआरआई आईआईटियन मनोज कुमार देवाशीष और एडवोकेट संजय कुमार ने मैट्रिक में टॉपर रहे तीन छात्र आर्यन अंसारी, सूरज कुमार और गुंजन कुमार के अलावा तीन छात्राओं आंचल कुमारी, ज्योति कुमारी और पलक कुमारी को प्रशस्ति पत्र व नगद 5 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। एनआरआई देवाशीष ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे यूएसए में इंजीनियर हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि उनकी मिट्टी...