प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। हाईस्कूल की परीक्षा में एज फ्रॉड (आयु धोखाधड़ी) पर यूपी बोर्ड गंभीर है। स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की शनिवार को नई दिल्ली में हुई वार्षिक आम बैठक में प्रतिभागिता के दौरान यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने वादा किया है कि धोखाधड़ी रोकने के प्रयासों को तकनीकी रूप से और सुदृढ़ करेंगे। प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्राप्त करने के लिए किसी एथलीट की आयु में हेराफेरी की शिकायत अक्सर मिलती है। अधिक आयु के हो चुके एथलीट कम आयु की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हो जाते हैं। फिर हाईस्कूल के अंकपत्र पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर दूसरों का हक मार लेते हैं। चूंकि यूपी बोर्ड देश का सबसे बड़ा बोर्ड है इसलिए इस तरह की धोखाधड़ी के प्रयास भी सबसे अधिक यह...