मुरादाबाद, मई 7 -- क्षेत्र के ग्राम सफीलपुर के राजकीय हाई स्कूल में बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं में विद्यालय स्तर पर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्या और अतिथि द्वारा विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फूलमाला एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आयशा सफीलपुर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा टीना सफीलपुर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी मोनी भूड़ मरेसी क्षेत्र से हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता चमोली द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना...