प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज/कौशाम्बी, हिन्दुस्तान टीम। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के छात्र शिवम यादव की संदिग्ध हालात में हुई मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शिवम के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने पहले ट्रांसपोर्ट नगर धूमनगंज और फिर कौशाम्बी ब्लॉक कार्यालय के सामने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। चक्काजाम की वजह से प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान पुलिस ने हल्की नोकझोंक भी हुई। धूमनगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं स्कूल की मान्यता को लेकर शिक्षा विभाग ने भी जांच शु...