प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज थानाक्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के छात्र शिवम यादव की गुरुवार दोपहर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इकलौते बेटे 15 वर्षीय शिवम की मौत पर परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के आगे की कार्रवाई की जाएगी। कौशाम्बी के बारा निवासी किसान अमर सिंह यादव की पत्नी सरला देवी बच्चों की पढ़ाई के लिए बेटी प्रिया और बेटे शिवम के साथ टीपी नगर में किराए का कमरा लेकर रहती हैं। परिजनों के अनुसार, शिवम गुरुवार सुबह स्कूल गया था। उसने गुरुवार को स्कूल में स्पोटर्स डे होने की बात बताई थी। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे पड़ोसी अभय यादव ने सरला को उनके बेटे शिवम की स्कूल में तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। आरोप है कि व...