घाटशिला, सितम्बर 8 -- पोटका। तेंतला पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल गितिलता के वर्ष 2025 में मैट्रिक परीक्षा में स्कूल टॉपर रहे 9 छात्र-छात्राओं को माझी परगाना महाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं आगे बढ़ने को प्रेरित किया है। रविवार को घाटशिला में आयोजित कार्यक्रम में माझी परगाना महाल के देश परगाना बैजू मुर्मू, हल्दीपोखर तरफ परगाना सुशील हांसदा, माझी बाबा दशमत टुडू, बिरेन टुडू, ठाकुर सोरेन के हाथों स्कूल के टॉपर छात्र रायमत बास्के(91.2 प्रतिशत), बुधु हांसदा (82.2), राजकुमार टुडू (81.4), लक्ष्मी मुर्मू (81), कृष्णा सरदार (77.8), समीर माझी (77.6), संजय मुर्मू (77.2), बबिता बेसरा (75.4) व समीर सिंह सरदार (75) को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक भूपेश भक्त, दिनेश महतो, निर्मल सरदार व सुनील मुर्मू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...