गंगापार, मार्च 1 -- क्षेत्र में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही यूपी बार्ड की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए कमरों में वाइस रिकार्डर के साथ सीसी टीवी कैमरा लगाये गये हैं। इसी सख्ती के चलते सभी परीक्षा केन्द्रों पर 10 से 15 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरे दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित के प्रश्नपत्र की परीक्षा शान्ति ढंग से सम्पन्न हुई। जिसमें जयराम केसरवानी इण्टर कालेज में कुल 170 छात्र-छात्राओं में 12 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी और भोला सिंह इण्टर कालेज में 453 छात्र-छात्राओं में 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नईमउद्दीन इण्टर कालेज सुल्तानापुर में 232 परीक्षार्थियों में से 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजवन्ती बालिका इण्टर कालेज सरायमदन में कुल 493 परीक्षार्थियों में से 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।...