मधुबनी, जनवरी 30 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही हाईस्कूल खेल मैदान परिसर का निरीक्षण करने बुधवार को डीडीसी दीपेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार, बीडीओ राधा रमन मुरारी, मुखिया विनोद कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह, मनरेगा जेई संजय सिंह, पीटीए राजेश कुमार चौधरी, लालू प्रसाद, पंचायत रोजगार सेवक प्रदीप कुमार पासवान सहित कई गणमान्य लोगों के साथ पहुंचे थे। हाईस्कूल की खेल मैदान पंचायत के मनरेगा योजना से स्टेडियम में परिवर्तन होगी। योजना को लेकर पहुंचे डीडीसी ने मैदान की मौजूदा हालत को देखकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। पंचायत की मनरेगा फंड से मैदान को स्टेडियम में परिवर्तित होगी। स्थानीय खेल प्रेमियों को इससे सहूलियत होगी। सुबह और शाम के समय में सैर करने वाले सैलानियों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार पंचायत की खेल मैदान...