कौशाम्बी, मार्च 9 -- यूपी बोर्ड की परीक्षा जिले के सभी केंद्रों पर शनिवार को नौवें दिन भी सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई गई। 10 वीं के 475 तो 12 वीं के 1254 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। किसी भी केंद्र से कोई अनुचित सामग्री इस्तेमाल करता नहीं पकड़ा गया। शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा हुई। इसके लिए छह हजार 910 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। छह हजार 442 ने परीक्षा दी। 468 ने इम्तिहान छोड़ दिया। पहली ही पाली में इंटरमीडिएट की व्यवसायिक की परीक्षा से 10 परीक्षार्थियों ने दूरी बना ली। पंजीकृत 221 के सापेक्ष 211 ने परीक्षा दी। इसी तरह दूसरी पाली में हाईस्कूल की कम्प्यूटर की परीक्षा आयोजित हुई। 237 के सापेक्ष 230 उपस्थित रहे। सात विद्यार्थी परीक्षा देने केंद्रों पर नहीं पहुंचे...