हाथरस, मई 13 -- प्रणव बनना चाहते हैं इंजीनियर सादाबाद। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम में सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल सादाबाद के छात्र प्रणव अग्रवाल पुत्र सौरभ पालीवाल निवासी जवाहर बाजार सादाबाद ने 99 फीसदी अंक हांसिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रणव ने बताया कि वह आईआईटी कर इंजीनियर बनना चाहते हैं। उन्होने घर पर रहकर नियमित रूप से पांच घंटे पढ़ाई की। माता पिता, गुरूजनों का उसकी इस सफलता में विशेष योगदान रहा है। दादी नीरजरानी पालीवाल, माता चंचल पालीवाल, पिता सौरभ पालीवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में प्रणव की बहन प्रज्ञा पालीवाल ने भी सीबीएसई हाईस्कूल में 99.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया था। -- शिक्षक दंपती की बेटी का अफसर बनने का सपना लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की छात्रा रितिका राना ने हाईस्कूल में द्वितीय स्थान ...