खगडि़या, जुलाई 24 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत पीएम उच्च विद्यालय शिरनिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बुधवार को अपनी बेटी का शिक्षक के रूप में योगदान लिया। जिसके योगदान को लेकर बेटी का मां के ही स्कूल में योगदान करने का चर्चा खूब हो रही है। पीएम उच्च विद्यालय में आराधना राय प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रही हैं। इसी स्कूल में उनकी बेटी प्रज्ञा का कम्प्यूटर शिक्षक के तौर पर स्थानांतरण हुआ है। जो बुधवार को उक्त विद्याय में योगदान देने पहुंची। जहां सभी स्कूल शिक्षकों की मौजूदगी में मां ने अपनी बेटी के योगदान को स्वीकर किया। मालूम हो कि कंप्यूटर शिक्षक प्रज्ञा कुमारी का विभागीय जिलास्तरीय स्थानातरण के तहत तबादला हुआ है। इससे पहले वे सिवान जिला में पल्स टू विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक थी। जहां उन्होंने अपने च्वाइस...