शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में छात्र वीरेंद्र पाल ने जिले में चतुर्थ एवम् आशीष कुमार ने दशवां स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। विद्यालय प्रांगण में परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश अग्रवाल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम सिर्फ मेहनत का नहीं, बल्कि एक सुनियोजित रणनीति और समर्पित शिक्षकों की बदौलत संभव हो पाया है। विद्यालय के अध्यक्ष रमेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार करना है। आगामी वर्षों में हम इसी त...