भागलपुर, अप्रैल 5 -- सरधो गेहूं फसल क्राफ्ट कटिंग करने पहुंचे भागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को सबौर सीओ सौरभ कुमार से चार दिन पूर्व ममलखा हाईस्कूल के चारदीवारी तोड़ने को लेकर जानकारी ली। सीओ ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि चारदीवारी के पास से जमीन पशु पालन विभाग को पशु अस्पताल बनाने को लेकर चिह्नित किया गया है। चारदीवारी देने के पूर्व संबंधित विभाग के कर्मी सहित अन्य को बुलाया गया था, लेकिन इस पर कार्यालय में आकर किसी प्रकार की बात नहीं की गई। वरीय पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिया गया था। डीएम से सीओ ने कहा कि पूरे प्रेशर में रहकर काम करना पड़ रहा है। डीएम ने कहा, बिना प्रेशर में रहकर काम करना है। ममलखा में पशु अस्पताल बनने से सभी पशुओं का इलाज होगा। यह अच्छी बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...