दरभंगा, जनवरी 21 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान उच्च विद्यालय खेल मैदान में पर्यटन विभाग की ओर से बनाये जा रहे जी प्लस टू भवन का मंगलवार को सामाजिक स्तर पर कड़ा विरोध किया गया। विद्यालय के खेल मैदान को बचाने की मांग को लेकर कुशेश्वरस्थान बाजार को लोगों ने बंद करा दिया। बाजार दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह बंद रहा। 12 बजे के बाद सभी दुकानें सामन्य रूप से खुली। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, खिलाड़ियों और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर बंद का समर्थन किया और निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह मैदान दशकों से खेल के साथ ही सामाजिक सामूहिक उत्सवों, सभा स्थल एवं विभिन्न गतिविधियों के आलावा राजनैतिक सभा स्थल का केंद्र रहा है। खेल मैदान में भवन निर्माण से कुशेश्वरस्थान के समाज के सार्वजनिक कार्यक्रमों का स्थल खत्...