गौरीगंज, फरवरी 15 -- अमेठी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा अमेठी सब डिवीजन के तीन केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पंजीकृत 1214 परीक्षार्थियों में से 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से पांच अप्रैल तक चलेंगी। शनिवार को एसजेएस पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय तथा डीएवी एचएएल स्कूल कोरवा परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन कक्षा 10 के अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों और अभिभावकों की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। तय समय पर परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। गेट पर प्रवेश पत्र व पहचान पत्र का मिलान किया गया। परीक्षा का पहला दिन होने के चलते छात्रों में उत्साह के साथ कुछ घबराहट भी देखने को मिला। नकल विहीन ...