संभल, फरवरी 24 -- असमोली। सोमवार को असमोली-लोदीपुर मार्ग पर हादसे में हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का मुरादाबाद निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को थाना क्षेत्र गांव सैदपुर इम्मा निवासी कपिल (16) पुत्र तेजपाल अपने साथी यशराज और लकी के साथ गांव हरथला में हाईस्कूल की परीक्षा देने गया था। परीक्षा खत्म होने के बाद तीनों छात्र बाइक से गांव लौट रहे थे। जब तीनों असमोली-लोदीपुर मार्ग पर गांव टांडा कोठी के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों छात्र गंभीर घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार भी मामूली रूप से चोटिल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को इल...