मुजफ्फर नगर, अप्रैल 25 -- सफलता और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और हौसला होना जरूरी है। पंखों से उड़ान संभव नहीं होती, बल्कि हौसलों से ही उड़ान होती है और इसको साबित कर दिखाया है कि कृष्णापुरी की रहने वाली राधिका चौहान ने। राधिका यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जनपद की तीसरी टॉपर निकली। हालांकि वह अपने पर परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है। राधिका ने 92. 67 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। राधिका एनडीए की तैयारी कर आर्मी आफिसर बनना चाहती है। स्थानीय कृष्णापुरी निवासी लोकेश कुमार की तीन बेटियों में दूसरी बेटी राधिका चौहान भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा है। राधिका ने सेल्फ स्टडी कर यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर की तीसरी टॉपर रही। राधिका को हाईस्कूल में 556/600 अंक मिला जो कि 92.67 प्रतिशत है। राधि...