अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में कक्षा 10 की एक छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। वह शटरिंग का काम करता है और इसी सिलसिले में पीड़िता के गांव में आता-जाता था। किशोरी से उसकी पहली मुलाकात एक जन्मदिन समारोह में हुई थी। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। आरोपी युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने 14 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने टांडा कस्बे से किशोरी को बरामद कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। आरोपी की उम्र की जांच की जा रही है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रह...