चंदौली, मार्च 2 -- चंदौली। जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से दोनों पालियों में विभिन्न विषयों की परीक्षाएं बकाएदे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। सुबह की पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 22183 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 20374 उपस्थित रहे और 1809 अनुपस्थित पाए गए। वहीं इंटरमीडिएट की व्यवसाय अध्ययन में कुल 108 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 106 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी और दो ने गैरहाजिर रहे। शाम की पाली में हाईस्कूल की व्यवसाय अध्ययन में पंजीकृत 15 के सापेक्ष 14 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलत हुए और एक ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल की वाणिज्य विषय में 29 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 28 ने परीक्षा दी और एक अनुपस्थित रहा। इसके अलावा इंटरमीडिएट की नागरिक शास्त्र विषय में...