लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कड़ी निगरानी में संपन्न हुईं। हाईस्कूल में गणित सहित अन्य विषयों की परीक्षा हुई। जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गणित की परीक्षा में 2,466 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि बोर्ड परीक्षा में कुल 2867 छात्र-छात्राएं गैरहाजिर रहे। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 380 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। शनिवार की परीक्षा में भी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई। जिससे परीक्षा नकलविहीन संपन्न हो सके। शनिवार को जिले में 136 परीक्षा के केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में सम्पन्न हुई। हाईस्कूल में गणित और अन्य विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। जबकि इंटरमीडिएट में भी विभिन्न विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर परीक्षा सख्ती के बीच...