फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा तीन केंद्रों पर कराई जा रही हैं। जिसके दूसरे दिन बुधवार को हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी। जिसमें 794 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 34 अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर चार अप्रैल तक कराई गई थीं। मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम जारी होने के बाद छात्रों से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। हाईस्कूल के 828 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए। इसके बाद सीबीएसई ने शहर के किड्स कार्नर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडमी और शिकोहाबाद के द एशियन पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया है। इन केंद्रों पर बुधवार सुबह 10.30 बजे से हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की गणित...