अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- जिले में पिछले साल की अपेक्षा इस साल हाईस्कूल के बच्चों के पास प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, इंटरमीडिएट में 3.92 फीसदी की गिरावट हुई है। जिले से इस साल कुल 12007 बच्चों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा पास की है। जिले में इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 93.59 रहा है। वहीं, पिछले साल की बात करें तो हाईस्कूल में जिले के 93.16 फीसदी बच्चे परीक्षा में पास हुए थे। इस बार पिछले साल की अपेक्षा पास के प्रतिशत में 0.53 की बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन इंटरमीडिएट में इस बार पास का प्रतिशत 3.92 गिरा है। पिछले साल की बात करें तो 12 वीं में 91.78 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस साल 87.86 फीसदी बच्चे ही पास हो सके हैं। हाईस्कूल में इस बार कुल 6557 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 6495 परीक्ष...