प्रयागराज, अगस्त 6 -- यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। हाईस्कूल की कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षार्थी पास हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा में पंजीकृत 15985 छात्र तथा 4783 छात्राओं में से 14685 छात्र तथा 4460 छात्राएं कुल 19145 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से सभी परीक्षार्थी पास हैं। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में पंजीकृत 12495 छात्र तथा 13128 छात्राओं कुल 25623 परीक्षार्थियों में से 11966 छात्र तथा 12732 छात्राएं कुल 24698 परीक्षा में शामिल हुए। 10899 छात्र तथा 11641 छात्राएं कुल 22540 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। छात्रों का पास प्रतिशत 91.08 तथा छात्राओं का पास प्रतिशत 91.43 है। पूरे पर...