संभल, फरवरी 24 -- जिले के 77 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से प्रारंभ हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने की जिम्मेदारी 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 9 निगरानी टीम पर होगी। 51 हजार 311 छात्र-छात्राओं की बेहतर ढंग से परीक्षा कराने के लिए 77 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कक्ष निरीक्षकों समेत अन्य स्टॉफ की तैनाती भी हो चुकी है। डीआईओएस ने परीक्षा से संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को समय से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। सोमवार को 77 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 51 हजार 311 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 26 हजार 920 जबकि इंटरमीडिएट के 24 हजार 391 छात्र-छा...