प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर जिले के साथ परिवारका सम्मान बढ़ाने वाले मेधावियों को प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह में सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। मेधावियों को प्रशासन की ओर से टैबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावियों के चेहरे की चमक बढ़ गई। गुरुवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष ने चिन्हित किए गए मेधावियों को बारी बारी से सम्मानित किया। इसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद और संस्कृत बोर्ड परीक्षा के मेधावी शामिल रहे। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले चिन्हित 23 मेधावियों को प्रशासन की ओर से टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति-पत्र और 21-21 हजार रुपये का डेमो चेक दिया गया। इसी क्रम में लखनऊ में आयोजित सम्मान समार...