पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। रंजना सिंह को सर्वतोन्मुखी पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि डीआईओएस राजीव कुमार नें दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य उपासना शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया। समारोह में हाईस्कूल की सम्मानित छात्राएं प्रियांशी, शिवे शर्मा, साक्षी गंगवार, समीक्षा गुप्ता, आरुषि मिश्रा, दीक्षा कुमारी, वैष्णवी गंगवार, पूर्वी गुप्ता, इशिका माथुर, प्राची शर्मा और इंटरमीडिएट की सम्मानित छात्राएं आयुषी, रिया, शालिनी जौहरी, रंजना सिंह, समीक्षा, छवि राठौर, सृष्टि राठौर, जारा नाज, रक्षा कुमारी, शिप्रा वर्मा, कृतिका सक्सेना, कंगना यादव रहीं। डीआईओएस ने छात्राओं को सम्मानित किया। आराध्या ...