पीलीभीत, जुलाई 3 -- पीलीभीत। शहर की निरंजन कुंज कॉलोनी में 25 वर्ष से अनवरत समाजसेवी कुमकुम अग्रवाल की ओर से प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अलायंस क्लब की इंटरनेशनल डायरेक्टर मधु कुमार सक्सेना ने बालिकाओं को पुरस्कार मेडल, सर्टिफिकेट, मिठाई देकर सम्मानित किया। उनकी माता को माला पहनाकर सम्मान किया गया। हाईस्कूल की श्रेयसी गंगवार, श्रेयांशी, दीक्षा कुमारी, आराध्या मिश्रा, इंटर की सिद्धि अमोला, सलोनी दिवाकर,रक्षा कुमारी, पायल, और बीए ऑनर्स की आयशा ध्यानी पुरस्कृत की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री राज्य पुरस्कार प्राप्त खेल शिक्षिका अनीता जोशी, सभासद सुनीता सिंह, मंजू जायसवाल, रीना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, मधु अग्रवाल, प्रतिभा अमोला, अनीता, सुमन पांडे, सरस्वती, डॉ, नीरा शर...