नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज ( शनिवार ) को कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित कि जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा सेक्टर - 12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में दो पालियों में होगी। परीक्षा में 411 छात्र शामिल होगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिन छात्रों के अंक कम आए थे। उनको बोर्ड की ओर से एक मौका और दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो पाली में परीक्षाएं होगी, जिसमें 10वी कक्षा में बच्चों की परीक्षा 8.30 से 11.45 पर आयोजित होगी। इसी के साथ 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक होगी। मजिस्ट्रेट की तैनाती बोर्ड की ओर एक परीक्षा के लिए शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ...