मिर्जापुर, मई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को भले ही जारी हो गया,लेकिन अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र जारी नहीं किए गए। परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्राप्तांकों के नंबर डाऊन लोडकर प्रवेश आदि में काम चल रहे हैं हालांकि परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इस बार प्लास्टिक कोटेड अंकपत्र व प्रमाणपत्र जारी करने की घोषणा की है ताकि अंकपत्र पर प्रिंटिंग कभी उड़ने न पाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने माया राम ने बताया कि इस बार प्लास्टिक कोटेड अंक तैयार करने में थोड़ा समय लगेगा। छात्र ऑनलाइन अपना प्राप्तांक डाउन लोडकर प्रवेश आदि के कार्य करवा रहे हैं। यूपी बोर्ड से आने के बाद अंकपत्र का वितरण करवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...