बदायूं, सितम्बर 22 -- यूपी बोर्ड ने वर्ष-2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। जिससे जो छात्र-छात्रायें फार्म भरने के लिए वंचित रह गए थे वह फार्म भर सकते हैं। यूपी बोर्ड ने संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं को 26 सितंबर तक परीक्षा शुल्क, कागजात और विवरण ऑनलाइन करने का समय दिया है।27 सितंबर तक परीक्षा शुल्क को एक मुश्त में कोषागार में जमा करना होगा। संस्था प्रधान को कोषागार में जमा किये परीक्षा शुल्क छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की बेवसाइट पर ऑनलाइन 30 सितंबर रात 12 बजे तक अपलोड करना होगा।इधर आवेदन की तिथि बढ़ाने की वजह से क्षेत्रीय कार्यालय में अभिलेख जमा करने की तिथि 10 अक्तूबर कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...