पीलीभीत, जुलाई 1 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाएं 19 जुलाई को कराई जाएगी। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये परीक्षाएं ड्रमंड कालेज में कराई जाएगी। इलेक्ट्रानिक उपकरणों के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जिलेभर में हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा में 301 और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में 362 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल की इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं 19 जुलाई को प्रात: पाली 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाएं सायं पाली में दो बजे से 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी, केंद्र व्यवस्थापक, अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचरियों के अलावा वाह्य व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। डीआईओएस ...