बरेली, अगस्त 5 -- हाईस्कूल-इंटर व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन की तिथि जारी हाईस्कूल-इंटर व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन की तिथि जारी बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारित करने की समयसारिणी जारी कर दी है। परिषद के अनुसार अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य छात्रों के आवेदन पत्र और परीक्षा शुल्क 5 अगस्त तक प्राप्त करेंगे। शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है, जबकि विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। 21 से 31 अगस्...