लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- लखीमपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं एक सितंबर तक अपना परीक्षा शुल्क, आवश्यक कागजात और विवरण ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। पहले यह तिथि 10 अगस्त तक ही निर्धारित थी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद मिश्र ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद विद्यालयों के प्रधानाचार्य परीक्षा शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करेंगे। साथ ही प्रधानाचार्य सात से 11 सितंबर तक वेबसाइट से प्राप्त चेकलिस्ट की जांच करेंगे, जिसमें छात्रों के नाम, माता-पिता का नाम, विषय, जेंडर, फोटो आदि का सत्यापन शामिल रहेगा। यदि किसी वि...