मेरठ, अगस्त 13 -- एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को मेरठ के गंगानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हाईस्कूल-इंटर और उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय की 76 मार्कशीट समेत कई स्कूलों की मुहर, टीसी और सनद बरामद की गईं हैं। यह गिरोह करीब 10 साल से सक्रिय है और 5 हजार से ज्यादा लोगों को फर्जी मार्कशीट बांट चुका है। एक मार्कशीट बनाने के लिए 15 हजार रुपये लिए जाते थे। गिरोह में लखनऊ का एक आरोपी भी शामिल है, जिसकी तलाश में टीम को लगाया है। एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि मेरठ में गंगानगर के मकान नंबर एफ-230 में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग की सूचना पर सोमवार देर रात दबिश दी। तीन आरोपियों जितेंद्र निवासी पांडवनगर मेरठ, शिवकुमार जागृति विहार और निखिल तोमर निवासी...