चंदौली, मार्च 5 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल में विज्ञान और इंटर में लेखाशास्त्र विषय की परीक्षाएं हुई। दूसरी पाली में हाईस्कूल में कृ​षि और इंटर में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। कुल चार विषयों की परीक्षा में पंजीकृत 34997 छात्र-छात्राओं में से 2624 परीक्षा​र्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। जिले के 82 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार की सुबह पहली पाली में हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में पंजीकृत 30815 में 28442 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जबकि 2373 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर के लेखाशास्त्र के परीक्षा में पंजीकृत ...